इस पूरी प्रक्रिया के दौरान प्लेटफॉर्म ने रिजेक्शन पैटर्न को भी समझा, जिससे लोन देने वाले बैंकों और लोन लेने वाले खरीददारों- दोनों को ऐप्लीकेशन्स को बेहतर बनाने में मदद मिल रही है। प्लेटफॉर्म मॉडल को ऐसे डेटासैट पर प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें 6 लाख से अधिक कॉल ट्रांसक्रिप्ट्स, अडवाइज़र के साथ 2 मिलियन मिनट की बातचीत और 1 मिलियन डिजिटल इंटरैक्शन्स शामिल हैं।