बिना गुरु दीक्षा के न जपें ओम नमः शिवाय मंत्र, तरीका जानें प्रेमानंद महाराज से

Wait 5 sec.

Chanting Shiva Mantra: भगवान का नाम जपना सिर्फ एक धार्मिक क्रिया नहीं बल्कि आत्मा को शांति देने का सबसे आसान तरीका है. शंकर भगवान का नाम अगर सही तरीके और सच्चे मन से लिया जाए, तो जीवन की कई परेशानियां हल हो सकती हैं. बस ध्यान रखें कि ‘ओम नमः शिवाय’ जैसे शक्तिशाली मंत्र का जप गुरु की अनुमति से ही करें और अगर अभी गुरु दीक्षा नहीं मिली है, तो ‘शंभ सदा शिव’ जैसे सरल और सुरक्षित नाम का जप करें.