मैनेजर रात्रि 12.25 बजे वापस बाहर निकला और टोल नाका पर जाकर देखा तो ये चारों लोग अपने साथियों के साथ टोल नाके चले गए थे फिर नाका में बने छह बूथ को जाकर देखा तो पूरे दह बूथों में लगे कम्प्युटर सिस्टम सहित अन्य पूरे सिस्टम, बुथ के बाहर लगे कांच, मौके पर खड़ी बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 5 टीजेड 3114 के आगे का कांच तोड़ दिए है।