2028 तक भारतीय नेवी होगी 150 वॉरशिप पार, घटिया हंगोर सबमरीन पाक का नया हथियार

Wait 5 sec.

INDIAN NAVY: चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है तो भारत सभी सैन्या साजो सामान खुद ही तैयार कर रहा है. भविष्य की जंग नीले समुद्र में ही लड़ी जाएगी और इसके लिए सभी वो देश जो कि समुद्री सीमा को साझा करते हैं वो अपने को बड़ी तेज़ी से मज़बूत करने में जुटे हैं . चाहे वो अमेरीका हो या फिर चीन या फिर पाकिस्तान. तो भारत भी पीछे कैसे रह सकता है . भारत ने तो खुद की तकनीक से खुद को ताकतवर बनाने में जुटा है और जिस प्लान के साथ बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है वो है आत्मनिर्भर के तहत 2047 तक पूरी तरह से स्वदेशी नेवी बना देना.