ट्रंप और मस्क में हो गई सुलह? चार्ली किर्क की श्रद्धांजलि सभा में साथ आए नजर

Wait 5 sec.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि एलन आए और हैलो कहा... मुझे लगता है यह अच्छा था. वह आए; हमने थोड़ी बातचीत की. अच्छा लगा. एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'चार्ली के लिए'.