चुनाव से ठीक पहले 'खान ब्रदर्स' की गिरफ्तारी शहाबुद्दीन के बेटे की राह आसान करेगी या मनोज सिंह की?

Wait 5 sec.

बिहार विधानसभा चुनाव से खान ब्रदर्स यानि रईस खान की गिरफ्तारी से सिवान की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. खान ब्रदर्स उसी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर कर रहे थे, जहां से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और बीजेपी से मनोज सिंह चुनावी किस्मत आजमाने का दावा कर रहे हैं.