GST दर घटने से पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के दाम घटेंगे? PK ने चलाया यह 'तीर'

Wait 5 sec.

Bihar Chunav@जीएसटी की नई दरों पर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. एनडीए इसे 'जीएसटी उत्सव' बता रही है, तो प्रशांत किशोर ने इस पर सवाल उठाए हैं. पीके का दावा है कि पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर और खाद जैसी जरूरी चीजों पर दरें न घटने से बिहार के लोगों को कोई फायदा नहीं होगा. क्या पीके का तर्क सही है या यह सिर्फ चुनावी जुमला है?