100 किलो वजनी... 6 फुट 5 इंच लंबा.. दोस्त ने दी भाला फेंकने की सलाह

Wait 5 sec.

सचिन यादव बागपत के पास खेकड़ा गांव के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें उनके पड़ोसी संदीप यादव ने भाला फेंकने की सलाह दी. सचिन पहले शौकिया क्रिकेट खेलते थे. वह इतनी तेज गेंद फेंकते थे कि उनके पड़ोसी ने उन्हें जैवलीन में करियर बनाने को कहा और उन्हें किस कोच के निगरानी में ट्रेनिंग करनी चाहिए.