VIDEO: पवन सिंह और शिवानी का सबसे धांसू गाना, हर साल छठ पर्व मचाता है धूम

Wait 5 sec.

chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार के दिन से हो जाएगी. आस्था के महापर्व पर छठी माई के गीतों का विशेष महत्व होता है. लोग घरों और घाटों पर छठी मैया के भजन गातें और सुनते हैं. अगर आप छठ पूजा के दिन माहौल को भक्तिमय बनाना चाहते या झूमना चाहते हैं तो फिर आप इस छठ सॉन्ग को सुन सकते हैं. गाने के बोल हैं- जल्दी पियरी पहिर ला... इसे भोजपुरी सिंगर पवन सिंग और शिवानी सिंह ने गाया है.