VIDEO: गरबा पंडालों में एंट्री से पहले आधार चेक, हल्दी-कुमकुम टेस्ट… लव जिहाद रोकने का नया फार्मूला?

Wait 5 sec.

नवरात्रि के गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर प्रतिबंध को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में आयोजकों ने चेतावनी वाले पोस्टर्स लगाए हैं, जिसमें गैर-हिंदुओं की एंट्री पर पाबंदी की बात कही गई है. यह कदम लव जिहाद रोकने के लिए उठाया गया बताया जा रहा है, लेकिन अब यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है. बीजेपी इसे धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला बता रही है, जबकि विपक्ष इसे समाज को बांटने की कोशिश कह रहा है. भोपाल, खंडवा और कोटा में आयोजकों ने गैर-हिंदुओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है और गरबा में सिर्फ देवी भजनों और भक्ति गीतों पर ही नृत्य होगा. मुंबई के मलाड इलाके में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने पोस्टर्स लगाए हैं, जिसमें लड़कियों को 'लव जिहाद' से बचने की चेतावनी दी गई है और संदेहास्पद लोगों की पहचान के लिए हल्दी, कुमकुम और आधार कार्ड चेक करने की व्यवस्था की गई है. देखें खास रिपोर्ट