'नकवी-मुनीर करें ओपन‍िंग तभी जीतेगा पाक‍िस्तान...', जेल में बैठे इमरान खान ने कसा तंज

Wait 5 sec.

भारत से एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने PCB और उसके प्रमुख मोहसिन नकवी पर तीखा तंज कसा. जेल में बंद इमरान ने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ तभी भारत को हरा सकता है जब नकवी और आर्मी चीफ आस‍िम मुनीर ओपनिंग करने उतरें.