Edited by:Rakesh Ranjan KumarAgency:आईएएनएसLast Updated:September 23, 2025, 16:33 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटशहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि अखिलेश यादव ने कठिन समय में आजम खान का साथ नहीं दिया. (फाइल फोटो)बरेली. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की जेल से रिहाई के बाद मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल है. वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कठिन समय में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान का साथ नहीं दिया. इसके साथ उन्होंने आजम खान को नई पार्टी बनाने की सलाह भी दी.मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. उनकी रिहाई पर मुस्लिम समाज में बेहद उत्साह है, क्योंकि वह पिछले कई माह से जेल में बंद थे और रामपुर की जनता तथा शहर के विकास के लिए उन्होंने अहम काम किए हैं.मौलाना रजवी ने कहा कि आजम खान उस नेता का नाम है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी को खून-पसीने से सींचा. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को ‘मुल्ला मुलायम’ बनाया और उनकी मेहनत का नतीजा था कि मुलायम और फिर अखिलेश यादव कई बार मुख्यमंत्री बने. अफसोस की बात है कि मुश्किल घड़ी में अखिलेश यादव ने उनका साथ नहीं दिया. आजम खान और उनका परिवार अकेले ही अपनी लड़ाई लड़ता रहा. यह अहसान फरामोशी का उदाहरण है.उन्होंने आगे कहा कि आजम खान जेल से बाहर आने के बाद पूरे प्रदेश में अपने बिखरे हुए साथियों को एकजुट करें और नई राजनीतिक पार्टी का गठन करें. मौलाना रजवी ने सुझाव दिया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में वे अपने प्रत्याशी मजबूती से उतारें, ताकि समाजवादी पार्टी को उनकी हैसियत का पूरा अंदाजा हो. रजवी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान आजम खान के साथ खड़ा दिखाई देगा और उनकी नई राजनीतिक पहल का समर्थन करेगा.शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि आजम खान की रिहाई मुसलमानों के लिए एक प्रेरणा है और यह उनके अधिकारों, सामाजिक न्याय और राजनीतिक हिस्सेदारी की लड़ाई में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomeuttar-pradesh'आजम खान नई पार्टी बनाएं और 2027 चुनाव में बता दें कि सपा की हैसियत क्या है'और पढ़ें