प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने, किसानों को लाभ पहुंचाने और लाखों रोजगार सृजन का वादा किया। साथ ही, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को नई दिशा देने पर भी बल दिया।