फोन की घंटी बजी और सुनाई दिया कुख्यात का नाम! अब धनबाद से रांची तक पहुंची धमकी

Wait 5 sec.

Ranchi Crime News : सोचिये जरा कि एक व्यवसायी का फोन बजता है और सुनाई देती है एक आवाज और आता है एक कुख्यात नाम-प्रिंस खान! राची के व्यवसायी कृष्ण गोपालका के साथ ऐसा ही हुआ. बीते 14 सितंबर को व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज, फायरिंग के वीडियो और 10 करोड़ की रंगदारी की मांग ने उनके होश उड़ा दिए हैं. परिवार में दहशत है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि धनबाद का कुख्यात प्रिंस खान दुबई में छिपा है. न केवल व्यवसायी को, बल्कि उनके बेटे को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है.