'बनारसी अफसाने' बनारस की गलियों, घाटों और वहां की संस्कृति को कहानियों के जरिए जीवंत कर देती है. यह कहानी-संग्रह पाठकों को प्रेम, दोस्ती और जीवन की गहराइयों को बनारसी अंदाज में महसूस कराने वाला भावनात्मक अनुभव देता है.