नवरात्रि में वैष्णो देवी और मैहर जाने वाली ट्रेनें फुल हैं। भोपाल से कटरा-मैहर की ज्यादातर ट्रेनें बुक हो चुकी हैं। झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल में वेटिंग या नो-रूम है। यात्रियों को तत्काल टिकट पर निर्भर रहना पड़ रहा है। रेलवे कुछ ट्रेनों में स्पेशल कोच जोड़ने पर विचार कर रहा है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र में लाखों श्रद्धालु इन तीर्थों की यात्रा करेंगे।