कन्नूर जिले के मदायिपारा में स्थित वाड़ी हुधा स्कूल पर भाजपा ने देवास्वोम की जमीन पर कब्जे का गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा का दावा है कि इस साजिश में CPM और उग्रपंथी संगठनों की मिलीभगत है, वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है.