इस तरह से बनाएंगे नानखटाई बिस्किट तो चटकर जाएंगे लोग, बस चुटकी भर डालना हैं ये

Wait 5 sec.

Nankhatai Kaise Banaye: बचपन में हम कैसे ठेले वाले के पीछे भागकर गरमा-गरम नानखटाई खरीदा करते थे... कितना मजा आता था. तब तो एक रुपये की 2 नानखटाई मिला करती थीं, अब तो महंगाई हो गई है. हालांकि, कुछ लोग नानखटाई को नानखताई भी कहते हैं. आज हम नानखटाई बिस्किट घर पर ही बनाना सीखा रहे हैं.