Fatty Liver Early Symptoms: आजकल खराब खान-पान, जंक फूड्स, शुगरी ड्रिंक्स, तनाव और एक्सरसाइज की कमी के कारण फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। खतरनाक बात यह है कि यह बीमारी धीरे-धीरे बिना साफ लक्षणों के शरीर में फैलती है। हालांकि, शरीर कुछ संकेतों के माध्यम से चेतावनी जरूर देता है।