Morning Top 10 Bulletin: नमस्कार, सुबह की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है. मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन मंजिला इमारत गिरने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मलबे से 12 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. वहीं, एमपी के खंडवा में नवरात्र पर नो फिल्म सॉन्ग और नो बैकलिस्ट ड्रेस और गैर हिन्दुओं का प्रवेश भी बैन लगाया गया है. कोटा में आयोजकों की और से सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं, विश्व हिंदू परिषद की तरफ से चेतावनी भरे बोर्ड लगे है. महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणा ने गरबा में गैर हिन्दुओं को दूर रहने के नसीहत दी है. सपा नेता आजम खान आज सीतापुर जेल से रिहा हो रहे हैं. सुबह लगभग 7:00 बजे रिहाई होने की संभावना है. वहीं, न्यूयॉर्क में हुई भारत, अमेरिका के विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण मीटिंग विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, हमारी बातचीत में कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई है.