CG Teacher Attendance New Rules: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे अब उन्हें अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। यह ऐप फिलहाल पांच जिलों में लागू किया गया है। इसमें जियो-फेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि शिक्षक स्कूल के तय दायरे में होने पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर पाएंगे, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।