Kunafa Sweet Recipe: पाली में दुबई की फेमस मिठाई कुनाफा चीज़ रोल का क्रेज़ तेजी से बढ़ रहा है. यह डिश बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की पसंदीदा बन चुकी है. इसे घर पर आसानी से दूध, ब्रेड, चीज़ और शुगर सीरप से बनाया जा सकता है. क्रीमी, क्रंची और टेस्टी स्वाद के कारण यह मिठाई खाने में बेहद लज़ीज़ है. पाली की महिलाएं अब इसे अपने घरों में बनाकर परिवार और बच्चों को परोस रही है.