यूपी में बिजली विभाग के कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर ने पिछले ढाई साल में बड़ी त्रासदी खड़ी की है। मार्च 2023 से 15 सितंबर 2025 के बीच विद्युत दुर्घटनाओं में 3,606 लोगों की जान गई। इनमें 257 बिजली विभाग के कर्मचारी और 3,349 आम लोग शामिल हैं।