रोर निकोल ने घरेलू हिंसा से तंग आकर 13 की उम्र में भागीं थीं. पहले मां-बाबा ने पुलिस बुलाई. रातभर छिपी रहीं, लेकिन ताइलेर नाम का 23 साल का ऑफिसर उन्हें ढूंढ रहा था. 15 साल बाद दोनों शेरिफ डिपार्टमेंट में मिले, बातों में राज खुला तो एक दूसरे से पहचान हुई. दोस्ती प्यार में बदली फिर सगाई हुई और अब उनके तीन बच्चे हैं.