NH 130 Road: छत्तीसगढ़ के देवभोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर 74 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क केवल 74 दिनों में ही बह गई। पहली बारिश में ही सड़क पर दरारें और गड्ढे पड़ गए, जिससे निर्माण की घटिया गुणवत्ता उजागर हुई है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि इस लापरवाही पर भारी आक्रोश में हैं और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।