Maa Vindhyavasini University: मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में एमए एजुकेशन, एमए सोशल वर्क, एमए होम साइंस (चाइल्ड डब्लबमेंट और फ़ूड एंड न्यूट्रिशयन), एमए जियोग्राफी व एमकॉम में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. जो भी छात्र दाखिला लेना चाहता है. वह विभाग की वेबसाइट https://mvvu.ac.in से समर्थ पोर्टल पर जाकर 200 रुपये देकर काउंसलिंग में भाग ले सकता है.