GST New Rate: क्या ट्रेन का टिकट भी होगा सस्ता?, जानिए जीएसटी कम होने से कितना होगा आपको फायदा

Wait 5 sec.

सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की दरों में कटौती की है, जिसका सीधा असर रेलवे टिकटों पर भी पड़ने वाला है। खासकर उन टिकटों पर जहां कैटरिंग चार्ज शामिल होता है। रेल मंत्रालय ने ट्रेनों और प्लेटफार्म पर बिकने वाले रेल नीर और अन्य पानी की बोतलों की कीमत में 1-1 रुपये की कटौती कर दी है।