GST Rate Cut का असर लोकल मार्केट से लेकर शॉपिंग मॉल्स तक में नजर आएगा. यहां मौजूद ग्रॉसरी मार्केट से लेकर कपड़े-फुटवियर के शोरूम्स तक और बच्चों के खिलौनों-पढ़ाई के आइटम्स से लेकर बड़े सैलून की सर्विस लेने तक पर फायदा दिखेगा.