क्यों घर पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं Gen -Z? हफ्ते में सिर्फ इतने मिनट ही बिताते हैं बाहर, पढ़िए जेन-जी पर मजेदार रिपोर्ट

Wait 5 sec.

दलती टेक्नोलॉजी और युवा लाइफस्टाइल ने जेन-जी (1996–2010 में जन्मी पीढ़ी) के जीवन में बड़ा बदलाव ला दिया है। हाल के एक सर्वे के अनुसार, जेन-जी हफ्ते के दिनों में औसतन सिर्फ 49 मिनट बाहर बिताती है, जबकि जेन-एक्स लगभग 65 मिनट हर दिन आउटडोर एक्टिविटीज में समय देती है।