अमेरिका के फ्लोरिडा के ताम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री ने 10 सिगार घोषित किए, लेकिन एल्यूमिनियम फॉयल में लिपटा बैग में खोपड़ी और हड्डियों का टुकड़ा मिला, जिससे कस्टम अधिकारी हैरान रह गये. यात्री ने बचाव के लिए रोचक दलील दी थी कि ये सब वह 'रीति-रिवाजों के लिए ले जा रहा है, लेकिन जब इसके अलावा प्रतिबंधित पौधे, अवैध सिगार भी पकड़े गए. अधिकारियों ने उसकी एक ना सुनी और सभी चीजों को सेहत के लिए जोखिम मान कर नष्ट कर दिया.