पश्चिम बंगाल के दशहरा में खलल, कौन बनकर आया भस्मासुर, जारी हो गई चेतावनी!

Wait 5 sec.

Bengal Dussehra News: किसी राज्य के दशहरे या दुर्गा पूजा की बात होती है तो पश्चिम बंगाल का नाम सबसे ऊपर होता है. यहां का दुर्गा पूजा प्रसिद्ध है. हालांकि, इस साल दशहरे में खलल पड़ता दिख रहा है. इसके लिए अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है. चलिए जानते हैं कौन है इस उत्सव का विलेन.