पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के तिराह वैली में अपने ही नागरिकों पर पाकिस्तानी वायु सेना के हमले से 30 लोगों की मौत ने विरोध की नई लहर पैदा कर दी है. आफरीदी कबीले के इस इलाके में पाक आर्मी के प्रति तीव्र गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग बच्चों के शवों को सोशल मीडिया पर डालकर पूछ रहे हैं कि क्या ये आतंकवादी था. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा है कि दुष्प्रचार नरसंहार को नहीं छिपाया जा सकता है.