बेंगलुरु में डेटिंग ऐप के जरिए युवकों को फंसाकर बार और रेस्टोरेंट में उनसे हजारों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कॉलेज की लड़कियां डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाकर लड़कों को खास बार में बुलाती हैं और फिर महंगे बिल थमा कर गायब हो जाती हैं.