'फरहान की AK 47 पर भारी ग‍िल-अभ‍िषेक का ब्रह्मास्त्र...', PAK क्रिकेटर ने अपनी टीम को ही लपेटा

Wait 5 sec.

भारत ने एशिया कप 2025 सुपर-4 में पाकिस्तान को हराया. इस मुकाबले में साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद AK-47 चलाने का सेलिब्रेशन किया, जिसका जवाब अभिषेक शर्मा ने बल्ले से दिया और इसे “ब्रह्मास्त्र” कहा गया. शुभमन गिल के साथ उनकी सेंचुरी पार्टनरश‍िप ने मैच पलट दिया. दानिश कनेरिया ने अब इस मामले में पाक‍िस्तानी खिलाड़ियों को नसीहत दी है.