एक अफगान लड़का काबुल से दिल्ली आने वाली फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छुपकर पहुंच गया. 2 घंटे की उड़ान में -50 डिग्री ठंड और कम ऑक्सीजन झेली, लेकिन जिंदा बच गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. सवाल ये है कि क्या लैंडिंग गियर में बैठकर आ सकते हैं?