मां दुर्गा का चमत्कार... 258 साल से अडिग है मिट्टी की प्रतिमा, रोचक है इतिहास

Wait 5 sec.

Varanasi News: मुखर्जी परिवार से जुड़ी रीना ने बताया कि 1767 से अब तक हर दिन हमारे परिवार के लोग श्रद्धाभाव से देवी को जो भी होता है उन्हें भोग स्वरूप अर्पण करते हैं और पूरे साल उनकी पूजा करते है. नवरात्रि के नौ दिनों में यहां कलश स्थापना भी होता है और विशेष पूजन भी किया जाता है.