Bihar Election: टिकट की दौड़ में चाचा-भतीजी और जेठ-भावज, एक ही गांव से 12 से ज्यादा दावेदार

Wait 5 sec.

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र का खलासिन गांव इस बार राजनीति का हॉटस्पॉट बना है। यहां से एनडीए, महागठबंधन और अन्य दलों के 12 से ज्यादा चेहरे टिकट की रेस में हैं। रिश्तेदार भी आमने-सामने हैं। नवंबर में संभावित चुनाव को देखते हुए टिकट की जुगत तेज हो गई है।