दिल्ली के विज्ञान भवन में आज शाम को 4 बजे नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी. जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले कलाकारों को सम्मानित करेंगी. ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं. शाहरुख खान से लेकर विक्रांत मेसी, रानी मुखर्जी तक कई कलाकारों को इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान ने नवाजा जाएगा. फैंस को सबसे ज्यादा खुशी शाहरुख खान को अवॉर्ड मिलने पर है. ये उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि ये उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है. इस साल के नेशनल अवॉर्ड विनर्स की अनाउंसमेंट 1 अगस्त को की गई थी. अब 23 सितंबर को ये अवॉर्ड दिए जा रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सितारों को अवॉर्ड मिलेगा. मलयालम एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया जाएगा. आइए आपको विनर्स की पूरी लिस्ट बताते हैं.नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्टबेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12th Fail)बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)बेस्ट डायरेक्टर- सुदीप्तो सेन (द केरला स्टोरी)बेस्ट फीचर फिल्म- 12th Failबेस्ट स्टंट कोरियोग्राफ - हनुमान (तेलुगु)बेस्ट फिल्म इन एनिमेशन- हनुमान (तेलुगु)बेस्ट होलसम एंटरटेनमेंट यानी एंटरटेन करने वाली सबसे पॉपुलर फिल्म- (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा गाने के लिए)बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- विजयराघवन (पूक्कालाम), मुथुपेट्टई सोमू भास्कर (पार्किंग)बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- उर्वशी (उल्लोझुक्कू), जानकी बोदीवाला (वश)बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- पीवीएम एस रोहित (बेबी)बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (जवान के गाने चलेया के लिए)बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- द केरला स्टोरीबेस्ट डायलॉग राइटर- सिर्फ एक बंदा काफी हैबेस्ट मेकअप - सैम बहादुरबेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन ऑफ बैकग्राउंड स्कोर- एनिमलबेस्ट साउंड डिजाइन - एनिमलबेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन - वाथीबेस्ट फिल्म फॉर प्रमोटिंग नेशनल, सोशल एंड एनवायरमेंटल इश्यूज- सैम बहादुरबेस्ट स्क्रीनप्ले- बेबी (तेलुगु), पार्किंग (तमिल)बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 2018- एवरीवन इज अ हीरो (मलयालम)बेस्ट लिरिक्स- बलगाम (तेलुगु)अलग-अलग भाषाओं की बेस्ट फिल्मों का नेशनल अवॉर्ड किसे मिलाबेस्ट तमिल फिल्म- पार्किंगबेस्ट तेलुगु फिल्म- भगवंत केसरीबेस्ट मराठी फिल्म- श्यामची आईबेस्ट मलयालम फिल्म- उल्लोझुक्कूबेस्ट हिंदी फिल्म- कटहलबेस्ट गुजराती फिल्म- वशबेस्ट बंगाली फिल्म- डीप फ्रिज