वो चीजें जो आज से महंगी हो गईं... देखिए Sin Tax वाले आइटम्स की लिस्ट, जिनपर 40% GST

Wait 5 sec.

GST Reforms देश में आज से लागू कर दिए गए हैं. इसके बाद जहां तमाम चीजों पर जीएसटी से छूट मिली है और इनके दाम घट गए हैं, तो वहीं कुछ सामानों और सेवाओं को 40% के हाई टैक्स स्लैब में डालकर महंगा किया गया है.