मैहर की मां शारदा मंदिर में शारदीय नवरात्र मेला शुरू हो गया है। 10 दिन तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु आएंगे। मैहर में इस बार 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे मंदिर मार्ग, गर्भगृह, पार्किंग, पुलिस चौकी, रोपवे परिसर और प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं। मेले के दौरान यहां अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है।