Navratri 2025: जोधपुर के मोहन भोग ने नवरात्रि पर उपवास रखने वालों के लिए 15 से अधिक फ्लेवर में श्रीखंड लॉन्च किया है. मात्र ₹40 से शुरू होने वाला यह श्रीखंड न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि ऊर्जा देने वाला भी है. एक खास ऑफर के तहत, 1 किलो श्रीखंड की खरीद पर व्रत के लिए उपयुक्त बिस्कुट मुफ्त दिए जा रहे हैं.