मौर्या लोक परिसर आज से होगा और खास, CM नीतीश करेंगे 'मौर्य मंडपम' का उद्धाटन

Wait 5 sec.

Maurya Mandap Patna: पटना के मौर्या लोक परिसर में आज 'मौर्य मंडपम' का उद्घाटन होगा. 15 करोड़ रुपये की लागत से बने इस बहुउद्देशीय परिसर में एक मल्टीप्लेक्स, रूफटॉप रेस्तरां, मल्टीपर्पज हॉल और जिम जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. इसका निर्माण पर्यावरण के अनुकूल तकनीक से हुआ है.