रिश्ते टूटने के 3 माह बाद एक साथ बैठे ट्रंप और मस्क, जानें किसके लिए आए साथ

Wait 5 sec.

Written by:संतोष कुमारAgency:News18HindiLast Updated:September 22, 2025, 07:35 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटट्रंप समर्थक चार्ली किर्क की प्रार्थना सभा में एलन मस्क भी शरीक हुए.Elon Musk Donald Trump Together: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर आए. यह मौका था ट्रंप समर्थक कार्यकर्ता और टर्निंग पॉइंट यूएसए के संस्थापक चार्ली किर्क की स्मृति सभा का. यह सभा 21 सितंबर को एरिजोना के ग्लेंडेल में स्टेट फार्म स्टेडियम में आयोजित हुई. इस दौरान दोनों को एक निजी सुइट में साथ बैठे और बातचीत करते देखा गया. मस्क ने इस मौके पर X पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह ट्रंप के साथ नजर आ रहे हैं, और उन्होंने कैप्शन लिखा- फॉर चार्ली. यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मई 2025 में दोनों के बीच तनावपूर्ण परिस्थितियों में रिश्ते टूटने की स्थिति आ गई थी.मस्क डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख के रूप में विशेष सरकारी कर्मचारी थे. उन्होंने मई में प्रशासन की एक प्रमुख नीति विधेयक को वित्तीय रूप से गैर-जिम्मेदार बताकर इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद मस्क ने X पर ट्रंप की आलोचना में कई तीखे पोस्ट किए, जिसके जवाब में ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के साथ संघीय अनुबंध रद्द करने की धमकी दी थी. इस घटना के बाद दोनों के बीच तनाव चरम पर था, लेकिन चार्ली किर्क की स्मृति सभा में उनकी यह मुलाकात रिश्तों में सुधार का संकेत दे रही है.उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भावुक भाषणस्मृति सभा में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भावुक भाषण दिया. उन्होंने चार्ली किर्क को एक सच्चा देशभक्त और गहरी आस्था वाला व्यक्ति बताया. वेंस ने कहा, “चार्ली के लिए हमें हर दिन सच बोलना होगा. चार्ली के लिए हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना होगा. चार्ली के लिए हमें कभी डरना नहीं होगा, भले ही हमें बंदूक की नोक का सामना करना पड़े.” उन्होंने किर्क की मृत्यु का जश्न मनाने वालों की निंदा की और कहा कि ऐसे लोग मानवता के सबसे निचले स्तर को दर्शाते हैं.चार्ली किर्क की पत्नी एरिका किर्क ने भी सभा में भावनात्मक भाषण दिया. उन्होंने 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में किर्क की हत्या के आरोपी टायलर रॉबिन्सन को माफ करने की बात कही. एरिका ने कहा- मैं उसे माफ करती हूं, क्योंकि यही ईसा मसीह ने किया. नफरत का जवाब नफरत नहीं है. उन्होंने यीशु के क्रूस पर कहे गए शब्दों को उद्धृत किया- हे पिता, उन्हें क्षमा कर, क्योंकि वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं. 31 वर्षीय चार्ली किर्क की 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक भाषण के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया गया, जिसके बारे में ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि उसके पास वामपंथी राजनीतिक विचार थे. इस स्मृति सभा ने न केवल किर्क के योगदान को याद किया, बल्कि ट्रंप और मस्क के बीच संबंधों में सुलह की नई संभावना को भी उजागर किया.About the Authorसंतोष कुमारन्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ेंन्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स... और पढ़ेंhomeworldरिश्ते टूटने के 3 माह बाद एक साथ बैठे ट्रंप और मस्क, जानें किसके लिए आए साथऔर पढ़ें