Opinion: साधु-सुभाष, फिर मीसा अब तेज प्रताप-रोहिणी... लालू परिवार की परेशानी

Wait 5 sec.

Lalu Yadav Family News: परिजनों के सहयोग से लालू परिवार 15 साल तक बिहार की सत्ता पर काबिज रहा. पर, यह भी उतना ही सच है कि परिजनों की वजह से ही लालू परिवार ने सत्ता भी गंवा दी. लालू के साले सुभाष यादव और साधु यादव के कारनामों से एक बार सत्ता फिसली तो दोबारा एकछत्र राज का अवसर नहीं आया. मीसा भारती के कारण लालू के करीबी रामकृपाल यादव ने अलग राह पकड़ ली. अब तेज प्रताप और रोहिणी के कारण सत्ता की सीढ़ी तक पहुंच चुके तेजस्वी की परेशानी बढ़ गई है. तनातनी बरकरार रही तो तेजस्वी की ताजपोशी सपना ही साबित होगी.