बीच पर लड़के के कान में कुछ हुआ महसूस, डॉक्टरों ने निकालकर सबको सकते में डाला!

Wait 5 sec.

एक हैरान कर देने वाले मामले में डॉक्टरों ने एक बच्चे के कान से एक जिंदा केकड़ा निकाल कर सभी को हैरान कर दिया. केकड़ा बच्चे के कान में तब घुसा था जब वह मैक्सिको के बीच में खेल रहा था और अचानक उसके कान में कुछ ऐसा चला गया, जो अंदर से हिल भी रहा था. स्थानीय हेल्थ सेंटर के डॉक्टरों ने इस केकड़े को बाहर निकाला जिसका वीडियो हर किसी को सकते में डाल रहा है.