एक अनोखे मामले में रूस की महिला को जब आपात स्थिति में जब अस्पताल में भर्ती कराया गया है तब डॉक्टरों को पता चला कि उसके शरीर में एक बुहत बड़ा लीवर है. उस समय महिलाको बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लीवर का आकार हाथ के आकार से दोगुने से भी अधिक था.