वर्ल्ड अपडेट्स:60 साल में पहली बार सीरियाई राष्ट्रपति न्यूयॉर्क पहुंचे; UNGA के सत्र में शामिल होंगे अहमद अल-शरा

Wait 5 sec.

सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। वे यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में हिस्सा लेंगे। लगभग 60 साल बाद कोई सीरियाई राष्ट्रपति UNGA में शामिल हो रहा है। आखिरी बार 1967 में सीरिया के राष्ट्रपति ने UNGA में हिस्सा लिया था। उसके बाद असद परिवार का 50 साल लंबा शासन रहा। पिछले साल दिसंबर में अहमद अल-शरा ने पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह करके तख्तापलट कर दिया था। इसी के साथ करीब 14 साल पुराना गृहयुद्ध भी खत्म हो गया। सत्ता संभालने के बाद अल-शरा ने अरब देशों और पश्चिमी देशों से रिश्ते सुधारने की कोशिश की है। हालांकि उनके अल-कायदा से जुड़े पुराने रिश्तों और हयात तहरीर अल-शाम नाम के विद्रोही संगठन की अगुवाई को लेकर पश्चिमी देशों में भरोसा नहीं बन पाया है। ------------------------- 21 सितंबर के अपडेट्स यहां पढ़ें...