Navratri 2025: विजयराघवगढ़ में 200 साल से विराजित हैं मां शारदा की बड़ी बहन, मान्यता मैहर की तरह

Wait 5 sec.

विजयराघवगढ़ का मां शारदा मंदिर कटनी, मध्य प्रदेश में है। मैहर की मां शारदा की बड़ी बहन के रूप में पूजित। 1826 में राजा प्रयागदास ने स्थापना करवाई। नवरात्र में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। मान्यता मैहर जैसी, मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालु आते हैं।