चींटियों का 'महाभारत', 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया यह एनीमेशन वीडियो

Wait 5 sec.

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर चींटियों के बीच युद्ध छिड़ जाए तो कैसा होगा? एक वायरल एनीमेशन वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. 'एपिक हैप्पीनेस अलर्ट ऑफ एंट्स वॉर' (Epic Happiness Alert of ants war) नाम का यह वीडियो दो चींटी कॉलोनियों के बीच एक काल्पनिक युद्ध को दिखाता है, जिसे देखकर लगेगा कि ये चींटियों का महाभारत है. इस वीडियो में चींटियां माचिस की तीलियों, टूथपिक्स और यहां तक कि पटाखों जैसे सामान्य सामानों का उपयोग करके एक-दूसरे से लड़ती हैं. हरे रंग की चींटियां अपने मजबूत किलों से हमला करती हैं, वहीं लाल रंग की चींटियां बड़ी संख्या में उन पर टूट पड़ती हैं. यह बेहद मजेदार और क्रिएटिव वीडियो है, जिसे देखकर यह समझ आता है कि अगर चींटियां लड़ने पर आ जाएं तो वे भी बड़े-बड़े हथियारों का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह वीडियो 'INDY STAR VISION' चैनल द्वारा अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.