खेती-किसानी में अक्सर ऐसे अनोखे तरीके देखने को मिलते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं. एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है, जहां एक छोटी सी ट्रेन (या ट्रॉली) का इस्तेमाल खेतों में भारी सामान (संभवत: गन्ना) ढोने के लिए किया जा रहा है. इस ट्रेन को चलाने से भी ज़्यादा दिलचस्प है, इसके ट्रैक को बदलने का तरीका. वीडियो में एक शख्स हाथ से ही ट्रेन के पटरी के स्विच को बदलता हुआ दिखाई दे रहा है, ताकि ट्रेन अपना रास्ता बदल सके. यह ग्रामीण इंजीनियरिंग और जुगाड़ का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो दिखाता है कि कैसे कम संसाधनों में भी काम को आसान बनाया जा सकता है. यह वीडियो 'SL Sheti' चैनल ने अपलोड किया है.